मानक वाक्यांश से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर


मानक वाक्यांश (Standard phrase) से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर

11. 'Natural justice' का आशय हैं?
(A) प्रकृति का न्याय
(B) प्रकृति विषयक न्याय
(C) नैसर्गिक न्याय
(D) निसर्गत: न्याय
उत्तर- (C)

12. 'Explanation from the defaulter may be obtained का अर्थ हैं?
(A) चूककर्ता से जवाब तलब किया जाए
(B) विसंगति का समाधान कर लिया जाए
(C) विधिवत पालन किया जाए
(D) शीघ्र कार्रवाई की जाए
उत्तर- (A)

13. 'For favour of necessary action' का अनुवाद है?
(A) मत प्रकट करने के लिए
(B) आवश्यक कार्रवाई के लिए
(C) पुनीत कार्य के लिए
(D) कठोर कार्रवाई के लिए
उत्तर- (B)

14. 'Habitual defaulter' का हिन्दीकृत नाम हैं?
(A) निष्ठा संदिग्ध है
(B) विलम्ब से आने वाला
(C) आदतन चूककर्ता
(D) कार्य को टालने वाला
उत्तर- (C)

15. 'In order of merit' का अर्थ हैं?
(A) योग्यता क्रम से
(B) वरिष्ठता क्रम से
(C) व्यवस्थित क्रम से
(D) सद्भाव के रूप में
उत्तर- (A)

16. "Superannuation' का अर्थ हैं?
(A) पदमुक्ति
(B) अधिवार्षिकी
(C) बर्खास्त
(D) सेवा-अवधि
उत्तर- (A)

17.'Supervision' का अर्थ हैं?
(A) पर्यवेक्षक
(B) पर्यवेक्षण
(C) निवर्तन
(D) अधिक्रमण
उत्तर- (B)

18. 'Verification' का पर्याय हैं?
(A) सतर्कता
(B) मूल्यांकन
(C) सत्यापन
(D) निगरानी
उत्तर- (C)

19. 'Agreement' का सही अर्थ हैं?
(A) निविदा
(B) संविदा
(C) बन्धपत्र
(D) अनुबन्ध पत्र
उत्तर- (D)

20. 'Allegation' की सही हिन्दी हैं?
(A) आरोप
(B) अभियोग
(C) दोषसिद्धि
(D) संहिता
उत्तर- (A)